बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश मंत्री अशीष अग्रवाल नगर के भाजपा नेताओं के साथ लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले। भाजपा नेताओं उप मुख्यमंत्री से मिलकर रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापसी लेकर औद्योगिक हब बनाने और भाजपा कार्यकर्ताओं के मुकदमे वापस लेने की मांग की। भाजपा नेताओं ने पुलिस द्वारा 1998 में भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग की। वन राज्यमंत्री के साथ भाजपा नेताओं ने न्याय विभाग के अनुसचिव को प्रार्थना पत्र भाजपा ने कहा है कि बरेली के विधायक, सांसद एवं कई मंत्रियों की सिफारिश के बाद भी 2007 से मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया पूर्ण नही हुई है। प्रदेश महाअधिवक्ता की सहमति न मिलने से प्रक्रिया लंबित है। कोर्ट आरोपी भाजपाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रही है। वारंट जारी होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के जेल जाने की नौबत आ गई है। इस दौरान वर्ष 2015 मे फतेहगंज पश्चिमी मे हुए एक अन्य मामले में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को नामजद किया गया था। जिसकी पैरवी के दौरान वर्ष 2015 में हुए दोनों मुकदमे वापसी की संस्तुति शासन द्वारा हो चुकी है। इस मौके पर शशांक अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, अंशुल सक्सेना, सभासद अमोद सिंह, सनी सिंह आदि उपस्थित थे।
बरेली से कपिल यादव