आजमगढ़ -भारतीय जनता पार्टी जिलाअध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में सदर लोकसभा संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को नरौली स्थित सभागार में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपेंद्र तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवनाथ यादव प्रदेश उपाध्यक्ष और मारकन्डे राय सदर लोकसभा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ श्याम नारायण सिंह सदर लोकसभा संयोजक ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उपेंद्र तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा तेजस्वी नेतृत्व है, जिनका जन्म गरीब परिवार में हुआ जिसने गरीबों के उत्थान का संकल्प लिया ,भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लिया और सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ गरीबों दलितों वंचितों शोषितों के लिए निरन्तर कार्य कर रहें है मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने साढे पाँच करोड़ परिवारों को उज्जवल योजना के तहत मुक्त में गैस सिलेंडर दिया ।जन धन योजना के तहत 33 करोड़ से ज्यादा लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाया। प्रधानमंत्री आवास योजना ,शौचालय ,सुकन्या समृद्धि योजना, स्टार्टअप, स्टैंड अप, मातृत्व लाभ योजना , आयुष्मान भारत योजना जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों का उत्थान कर रहे हैं ।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि जब दिल्ली से 1 रु. गरीबों के लिए भेजा जाता है तो केवल 15 पैसा ही उन तक पहुंचता है ।बाकी का पचासी पैसा निश्चित रूप से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। आज मोदी जी ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बिचौलियों को खत्म करने का काम किया है। आज गरीबों को उनके लाभ का पैसा सीधा उनके खाते में जाता है। आज भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। जिस जिले के सांसद इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हो वह उपेक्षा का शिकार है ।सांसद बनने के बाद पिछले सढे चार साल में 5 बार भी आजमगढ़ में उनका आगमन नहीं हुआ है ।वहीं दूसरी तरफ हमारे भाजपा के विधानसभाओ,लोकसभा के प्रत्याशी जिनको चुनाव में सफलता नहीं मिली वह सतत जनता की सेवा में लगे हुए है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में प्रदेश सरकार ने अपने वादे के अनुसार अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में 86 लाख लघु व सीमांत किसानों का 36000 करोड रुपए का कर्ज माफ किया, सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है जिससे विरोधी पार्टियों में बेचैनी बढ़ गई है। अकेले चुनाव लड़ने का उनमें साहस नहीं बचा है ।जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। इसलिए वह एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव हमारे कार्यों हमारी कर्तव्यनिष्ठा हमारी ईमानदारी की परीक्षा है । हम योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा रहे हैं। हम अपनी विकास कार्यों के दम पर चुनाव में जीत हासिल करेंगें। विरोधी एकजुट होकर भी हमें हरा नहीं पाएंगे ।
लोकसभा प्रभारी मारकंडे राय ने कहा की बूथों के गठन को लेकर केंद्र व प्रदेश नेतृत्व बहुत गंभीर है हमें प्रत्येक बूथ पर 50% से ज्यादा वोट प्राप्त करना है। जिससे हम विरोधियों को जवाब दे सकें।
जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें ।आगामी 10 से 15 नवंबर के बीच हमारे नेता व पदाधिकारी प्रत्येक बूथ अध्यक्षों और उनकी समिति के सदस्यों के के घर जाकर उनका सम्मान करेंगे । 17 नवंबर को प्रत्येक लोकसभा स्तर पर मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी । जिसमें प्रत्येक बूथ से 5 मोटरसाइकिल निकल कर एक चयनित स्थान पर एकत्रित होगी और वहां से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी । सदर लोकसभा की मोटरसाइकिल रैली के लिए आईटीआई मैदान में एकत्रीकरण होगा।
इस अवसर पर अशोक सिंह, अखिलेश मिश्र, गुड्डू जनार्दन सिंह ,गौतम लक्ष्मण मौर्य ,श्री कृष्ण पाल ,देवेंद्र सिंह, मंजू सरोज ,घनश्याम पटेल, प्रेम प्रकाश राय, माला द्विवेदी, राधेश्याम गुड्डू, रामाधीन सिंह, सूर्यमणि सिंह,दुर्गविजय यादव, रामपाल सिंह ,पंकज सिंह, कौशिक पवन सिंह मुन्ना, हनुमंत सिंह, जगत नारायण गौड, तेज प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह ,अरविंद जयसवाल ,अरुण सिंह, माहेश्वरी कांत पांडे ,हरीश तिवारी ,ध्रुव सिंह ,ऋषि कांत राय ,सत्येंद्र राय, हरिवंश मिश्रा, संजय यादव ,महेंद्र, विवेक, दीनू जायसवाल, शशिकांत दुबे, अखिलेश, जूही श्रीवास्तव ,अवनीश चतुर्वेदी, विनीत सिंह रिशु ,संचिता बनर्जी, सुक्खू राम भारती ,आनंद गुप्ता, नाजिर हुसैन परवेज ,कमलेंद्र मिश्र मोनू ,विनय गुप्ता ,महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, धनंजय राय ,अशोक सिंह, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़