चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से है,जहा सातवें चरण के आखिरी दिन चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे अखिलेश और मायावती बीजेपी पर तंज कसते नजर आये।मंच से बसपा सुप्रीमों मायावती ने सूबे के मुखिया पर हमला बोलते हुये बोली कि जनता भाजपा को पिछले चुनाव में जिस उम्मीद से केंद्र व यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी लेकिन भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तर पाई है अब यही जनता भाजपा को अब सबक सिखाने पर आतुर नजर आ गई है भाजपा के बुरे दिन आ चुकेे हैं जनता अब गिन कर भाजपा से बदला लेगी। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि छह चरण के मतदान समाप्त हो चुकी हैं और जनता गठबंधन को प्रचंड बहुमत से जिता रही है 23 तारीख को गिनती के बाद योगी भी मठ में जाने की तैयारी करने और वहीं बैठ कर घंटा बैठक कर बजाएं। वहीं मंच को संबोधित करती हुई सपा के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव भाजपा को तंज कसते हुए बोले की सपा बसपा गठबंधन होने के कारण भाजपा बिल्कुल घबरा सी गई है और इससे खुद नहींं की यूपी में ज्यादा से ज्यादा कैसे सीटों पर जीत दर्ज करें भाजपा अपना बहुमत पाने के लिए माफियाओं से गठबंधन कर रही है। ताकि किसी भी प्रकार सत्ता का बागडोर मेरे हाथ से जाने ना पाए इसके लिए बीजेपी हर हथकंडे अपना रही है। वे मंच से ही प्रधानमंत्री मोदी यूपी के मुखिया पर बोले की एक चौकीदार बैठा है और यूपी में एक चौकीदाार बैठा हैै जोकि सत्ता का बागडोर ठीक से नहीं संभाल पा रहा है यूपी में जनता को पुलिस ठोक रही है और जनता पुलिस को ठोक रही है। कार्यक्रम के अंत में मायावती और अखिलेश यादव जी मंच से ही गठबंधन के प्रत्याशी संजय सिंह चौहान को जनता से जिताने का आग्रह किया।
रंधा सिंह चन्दौली