बरेली। मंगलवार को शहर स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी सुश्री नेहा यादव ने कहा कि आसमान छूती कीमतों से बढ़ रही महंगाई से जनता तंग हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को अब वही खत्म करेगी। मीटिंग मे नेहा यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों से सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को अवगत कराया। नेहा यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी इस विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के सभी षड्यंत्र और साजिशों के खिलाफ मजबूती और एकजुट होकर हर मोर्चे पर लड़ने के लिए तैयार है। समाजवादी पार्टी की सभी जनहित की नीतियां और पूर्व में समाजवादी सरकार किए हुए कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की योजना भी बनाई गई। सभी ने 2022 मे समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मीटिंग सत्येंद्र यादव प्रवक्ता मयंक शुक्ला, रविंदर यादव, गौरव जायसवाल, गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, मुकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव