उत्तराखंड/जसपुर– कुमायूँ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जसपुर में राजनीतिक पारा हाई चल रहा है। एकाएक जसपुर भाजपा के बड़े चेहरे माने जाने वाले अजय अग्रवाल ने भाजपा सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद जसपुर की राजनीति में हड़कम्प सा मच गया है। अजय अग्रवाल ने पार्टी छोड़े जाने को लेकर जसपुर की लगातार हो रही उपेक्षा के साथ ही पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। अजय अग्रवाल का कहना है कि आने वाले दिनों में भाजपा के कई अन्य नेता पार्टी को छोड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जसपुर में विकास को लेकर कांग्रेस व भाजपा पूरी तरह से बिफल रही है। अजय अग्रवाल के भाजपा छोड़े जाने की खबर से जसपुर से राजधानी दून तक हलचल सी मच गई है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट