भाजपा की नीतियां आमजनता के हितों के खिलाफ- सलीम शेरवानी

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि भाजपा की नीतियां आम जनता के हितों के खिलाफ हैं और देश को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बांटने का काम कर रही हैं। वह गुरुवार को इंजीनियर अनीस अहमद के नेतृत्व में आईएमए हाल में आयोजित पीडीए पंचायत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता चरम पर है, लेकिन केंद्र सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी है। आम जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नही है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में सरकार ने केवल जुमलों की राजनीति की है। आरोप लगाया कि चुनावी समय में जनता को भ्रमित करने के लिए भावनात्मक मुद्दे उछाले जाते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो वादे 2014 में किए गए थे, वे आज भी अधूरे हैं। किसान, मजदूर, युवा और छोटे व्यापारी सबसे अधिक परेशान हैं। कहा कि लोकतंत्र की जड़े कमजोर की जा रही हैं। विपक्ष की आवाज दवाना भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है। अति विशिष्ट अतिथि आंवला सांसद नीरज मौर्य, बदायूं सांसद आदित्य यादव, विशिष्ट अतिथि आबिद राजा, योगेंद्र सिंह तोमर, राजेश राजपूत, खालिद शेरवानी, शिवचरन कश्यप, मयंक शुक्ला मोंटी आदि रहे। शेरवानी का बरेली दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। उनका दौरा यह संकेत देता है कि समाजवादी पार्टी अब मिशन मोड मे आ चुकी है और अगले चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। शहर के विकास और सांप्रदायिक सौहार्द की बात करते हुए शेरवानी ने कहा कि बरेली गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है और यहां की जनता हमेशा से अमनपसंद रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगभग न के बराबर है। सलीम इकबाल शेरवानी ने समाजवादी पार्टी की रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रही है। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने विपक्षी एकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सभी लोकतांत्रिक दली को एक मंच पर आना होगा। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही तानाशाही प्रवृत्तियों को हराया जा सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *