बरेली। प्रदेश भर मे 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इस विषय की जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा ने कहा कि महानगर में दो विधानसभा पर दस हजार मतदाता बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे पूरा कर लिया जाएगा। इस पुनरीक्षण अभियान में जिन मतदाता के बोट छूट गए है उनके नाम जुड़वाए जाएंगे। प्रत्येक मंडल पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे लक्ष्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। महानगर संयोजक अरुण कश्यप ने बताया कि जो मतदाता किसी कारणवश वोट बनवाने से रह गए है। वह इस अभियान में अपना वोट बनवा सकते हैं। इसकी तैयारी के लिए प्रत्येक मंडल में बैठक हो रही है और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। महानगर कमेटी को दस हजार मतदाता बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उसे सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे। महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर के नौ मंडलों में बैठक होना शुरू हो गई है और अभियान को गति के साथ चलाया जाएगा। लक्ष्य को सभी पदाधिकारी मिलकर पूर्ण करेंगे। बीजेपी ने अभी से ही विधानसभा की तैयारी शुरु कर दी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़़ा जा सके। वैसे भी बीजेपी उपचुनाव में जीत के बाद शिक्षक विधायक चुनाव में भी विपक्षियों पर भारी पड़ी है। ऐसे में बीजेपी की योजना है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़कर वह अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत कर ले।।
बरेली से कपिल यादव