बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कोरोना टीकाकरण की गति काफी धीमी है। आम तौर पर काफी कम संख्या में ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में टीका लगाया जा रहा है। प्रशासन के तमाम कवायद के बावजूद लोगों में अनेक तरह की रूढि़वादिता है। इसका सबसे बड़ा असर कुछ पंचायतों में देखने को मिल रहा है। परंतु ऐसे मे ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अग्रास मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और साथ ही वैक्सीनेशन भी कराया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि कोरोना से बचाव का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। केवल टीकाकरण ही इसका बेहतरीन उपाय है। ऐसे में सभी को जागरूक होकर टीका लगवाना चाहिए। लोगों से अपील की कि वे और लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसमें बच्चे प्रभावित होंगे। ऐसे में लोगों को पहले से और भी ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। एएनएम सावित्री सिंह ने डोर टू डोर टीकाकरण भी किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अभय चौहान, जिला मंत्री राहुल साहू, मंडल महामंत्री कैलाश शर्मा, अमित साहू, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, प्रधान पुत्र कफील अहमद शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव