बरेली। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने शहर के हनुमान मंदिर रोली टोला, गंगापुर हनुमान मंदिर, श्री श्याम मंदिर मारवाड़ीगंज, राधा कृष्ण मंदिर मारवाड़ीगंज, बरेली व समस्त मंदिरों में अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मंदिर के पुजारियों को भगवा वस्त्र, फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उनका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सावन माह की शुरुआत से पहले सभी मंदिरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों और कोरोना महामारी से सावधान रहकर पूजन करने की अपील की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कन्हैया राजपूत, क्षेत्र पार्षद रूपकिशोर लोधी, मनोज खंडेलवाल, वार्ड अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, डॉ रामचंद्र मौर्य , मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा, विनोद राणा, अजय गुप्ता मोनी, दीपक राठौर, अनुराग जयसवाल, गंगाराम प्रजापति, दीपक शर्मा, मोनू शर्मा, कपिल शर्मा, मोहसिन सुल्तान, अमित गुप्ता सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव