गाजीपुर – भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर द्वारा जिला पदाधिकारीयों, मंडल अध्यक्षों तथा सेक्टर प्रवासियों की एक आवश्यक बैठक आज जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अध्यक्षता मे नगर के रायल पैलेस मे हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए काशी क्षेत्र के विद्यासागर राय ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के गरीबों, शोषितों व वंचितो के समग्र विकास के लिए सरकार 14 अप्रैल बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जयंती से 2 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज कार्यक्रम को धरातल पर सही क्रियान्वयन तथा योजना का लाभ सही पात्रों को मिल सके। इसके प्रति पार्टी के जिम्मेदार व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लगना होगा। और उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक कैसे पहुंचे यह हमारी जिम्मेदारी है। विजय शंकर राय ने कहा कि सरकार की इतनी विकासोन्मुखी योजनाएं चल रही है जिनको मंच लगाकर हमे जनता को बताना होगा। जो काम आजादी के बाद आज तक कोई सरकार नही कर पाई व नरेन्द्र मोदी ने मात्र चार वर्षों मे कर दिखाया है। सच्चीदानन्द राय चाचा ने कहा कि सरकार की ग्राम स्वराज योजना का सीधा लक्ष्य गांव गरीब किसानों के जीवन स्तर को विकास के मुख्य धारा मे लाने का सार्थक प्रयास है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा महामनिषियों की सोच समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान व गांवों के विकास के प्रति सरकारों की ग्राम स्वराज की संकल्पना कैसे साकार हो इसके लिए हमे कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज योजना मे समाज के हर गरीब के विकास के निमित्त व्यवस्था है जो लोगों के दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर