शाहजहांपुर – शाहजहांपुर भाजपा कार्यकर्ता के भाई के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से आहत भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा सोमवार को सिंधौली थाना जा धमके। इस मौके पर उन्होंने सिंधौली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ की अनदेखी की जारही जिसको वो बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे । चाहे कार्यकर्ताओ के सम्मान के लिए उनको अपनी ही सरकार में विपक्ष की भूमिका निभानी पड़े, चक्का जाम करना पड़े।
सोमवार को मारपीट के मामले में सिंधौली थाने पहुँचे भाजपा विधायक रोशनलाल ने मीडिया से बात करते हुए सिंधौली पुलिस की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि सिंधौली निवासी भाजपा कार्यकर्ता के भाई मोहित के साथ बीते 8 जनवरी को गांव के कुछ दबंगो ने बड़ी बेहरमी से मारा पिट की थी। मामले की एफआईआर के लिए उक्त कार्यकर्ता तीन दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है उन्होंने खुद थाने पर फोन से बात भी की ।लेकिन सिंधौली पुलिस ने न तो उसकी एफआईआर दर्ज की और न ही उक्त दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही की। यही नहीं, शस्त्र लाइसेंस के रिन्यूवल जैसे मामूली कामों तक के लिए कार्यकर्ता को दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता व कार्यकर्ता सर्वोपरि है और वो कार्यकर्ताओ को बिल्कुल निराश नही होने देंगे। मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बात हुई है और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। अगर अधिकारियों ने कार्यवाही नही की तो अपनी ही सरकार में चाहे उनको विपक्ष की भूमिका निभानी पड़े या चक्का जाम करना पड़े लेकिन वो तबतक पीछे नही हटेंगे जब तक पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं को न्याय नही मिला जाता।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा