पूँछ (झाँसी) भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने बैठक कर भारतीय संबिधान के रचयिता डॉ अम्बेडकर की जयंती मनाईl इस दौरान बक्ताओ ने उनके जीवन पथ पर चर्चा करते हुए उनका अनुसरण करने पर जोर दियाl मिस्ठान बितरण कियाl इस दौरान चेतराम तिवारी, रामराजा राजपूत, राजेश सेंगर, महेश परिहार, संदीप सोनी, कौशलपुर बाले, शंकर लाल जीवन, ध्रुब, लालसिंह, अर्जुन सिंह, नरेंद्र, पवन आदि उपस्थित रहेl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू