सहारनपुर/नागल – बुधवार को विकासखंड सभागार में आयोजित भाकियू की ब्लॉक इकाई की मासिक बैठक में गन्ना भुगतान, बिजली की बढ़ी दरें कम करने, सहकारी समितियों से किसानों को खाद बीज व ऋण दिलाने तथा हाईवे पर पड़ने वाले गांवों के लिए अंडरपास बनाने व रेलवे रोड पर नाला बनवाने आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उप जिलाधिकारी देवबंद को संबोधित 16 सूत्रीय एक मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा कि बजाज शुगर मिल गांगनौली द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है गन्ना भुगतान के मामले में बजाज चीनी मिल सहारनपुर मंडल में अन्य जिलों से बहुत पीछे हैं, क्षेत्र के किसानों को अब तक 25 जनवरी तक का ही भुगतान दिया गया है, जबकि किसानों को विधुत देय एवं बैंकों की अदायगी के लिए बार-बार नोटिस भेज कर तंग किया जा रहा है, उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह पनियाली व भूपेंद्र त्यागी आदि ने भी अपने विचार रखें। इसके पश्चात किसानों ने उप जिलाधिकारी देवबंद को संबोधित एक 6 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा को सौंपा।
इस दौरान पप्पू, सतबीर, प्रेम सिंह, राहुल, बिजेन्द्र काला, रामू वालिया, अशफाक, सुमित कुमार, योगेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, रविंद्र सिंह, चरण सिंह, यशपाल सिंह व राजकरण आदि मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर