बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने दस दिन से चल रहे आंदोलन की वर्षगांठ मनाते हुए एक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता चौधरी हरवीर सिंह ने की। जिला महासचिव ने पंचायत में चर्चा हुई कि किसानों की वर्षा और बाढ़ से हुई फसल का जो नुकसान हुआ है। जिसकी सर्वे में बहुत सारे किसान वंचित रह गए हैं उन्हें पुनः सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। अन्य और तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। उसके बाद कस्बे में अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी मीरगंज को सौंपा। रैली में चौधरी हरपाल सिंह, अब्दुल अजीज, भानु सिंह गंगवार, राकेश कुमार चौधरी, सुधीर बालियान, अरविंद सिंह सोमवंशी, विजेंदर सिंह, अरुण राठी आदि लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव