मीरजापुर-मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइली खास मोहल्ला ग्राम में बीती रात लगभग 11:30बजे एक पारिवारिक विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर गड़ासे से प्रहार कर घायल कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुइली खास में बड़ा भाई सेचन बियार पुत्र कांता बियार उम्र 35 वर्ष रास्ते मे खटिया डाल कर सोया था तभी छोटा भाई सुदर्शन बियार पुत्र कांता बियार उम्र 25 वर्ष नशे में धुत होकर घर पहुचा और खटिया हटाने की बात कही बड़े भाई ने खटिया खिसका कर जाने को कहा लेकिन खटिया हटाने का विवाद हो गया और सुदर्शन चला गया और लोहे का पाइप लेके उस पर प्रहार कर दिया और दोनो भाइयो में जमकर मारपीट हुई फिर 100 नंबर को बुला कर मामला शांत कराया गया और 100 नंबर के समझा बुझा कर जाने के बाद सुदर्शन ने एक गड़ासे से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया ।जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और आनंन फानन में उसे ट्रामा सेंटर वारणसी में इलाज चल रहा है।जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लेकिन अभी तक किसी ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नही कराया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
भाई ही बना भाई का दुश्मन:गड़ासे से किया हमला कर किया घायल
