भाई दूज पर सवारियों के अनुसार रूटों पर भेजी जाएंगी बसे, नही रहेगी बसों की किल्लत

बरेली। भैया दूज पर रविवार को बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज ने इसको लेकर तैयारी पूरी करते हुये पुख्ता इंतजाम किये है। रोडवेज की बसों मे शनिवार से भीड़ बढ़ने लगी है। इस वजह से शाम से ही बसों के फेरे बड़ा दिये जायेगें। रोडवेज प्रसासन ने दिल्ली, आगरा, मथुरा, सहारनपुर, पीलीभीत, हल्द्वानी, लखनक, शाहजहांपुर, बदायूं रूट पर विशेष ध्यान दे रहा है। इन रूटों पर सवारियों के अनुसार बस भेजी जायेगी। वही परिवहन निगम के अनुसार 60 साल से अधिक आयु को महिलाओं को रोडवेज बस में सीट मुहैया कराई जायेगी। परिवहन क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी का सहना है कि रविवार को तीन नवंबर को भैया यूज है। इसको देखते हुये परिवहन निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब लोकल रूटों पर ज्यादा बसें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में 682 विभिन्न स्टों पर दौड़ेंगी। दिल्ली रूट की बसों का एक-एक फेरा बढ़ा दिया गया है। यही बस चालक व परिचालको को निर्देशित भी किया गया है कि रास्ते में कही भी अनाधिकृत दावे पर बस को न रोके। इससे यात्रियों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। आरएम दीपक चौधरी ने अताया कि सैटेलाइट व पुराने रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों की संख्या को देखते हुये उसी रूट पर बस का संचालन किया जायेगा। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *