बरेली। भाई के डांटने से नाराज गांव डांडिया फैजुल्ला निवासी दो बहनों ने रविवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया था। बड़ी बहन की तो रविवार की ही मौत हो गई थी जबकि छोटी बहन का कस्बे के निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा था। सोमवार की शाम को उसने भी दम तोड़ दिया। दो बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। वही सोमवार को बड़ी बहन का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा। थाना नवाबगंज क्षेत्र के डांडिया फैजुल्ला गांव के पूर्व ग्राम प्रधान गिरधारी लाल की बेटी काजल (15) और गांव के ही राजेन्द्र प्रसाद की बेटी तुलसी (16) मौसेरी बहनें थी। दोनों अधिकांश समय एक-दूसरे के साथ ही बिताती थी। पुलिस के अनुसार रविवार को किसी बात पर काजल के भाई ने उसे डांट दिया था। इससे गुस्साई दोनों बहनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां रविवार रात को तुलसी की मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया था जबकि छोटी बहन काजल जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। सोमवार की शाम काजल ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया। परिवार मे दो बेटियों की मौत से दोनों घरों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव