भाई चारे के साथ मिल जुलकर मनाए ईद

सम्भल – मानव विकास जन सेवा समिति सम्भल की ओर से मानव विकास जन सेवा समिति के ऑफिस पर 17वॉ रोजा अफ्तार का प्रोग्राम किया गया। जिसमें शहर के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत फरमाई। इस मौके पर मौलाना नय्यर साहब ने अफतार के बाद मगरिब की नमाज अदा कराई नमाज के बाद कौम शहर व मुल्क की चैन के साथ चैन अमनो अमन व बार-बार आ रही तूफान आंधी के लिए दुआ कराई गई।
इस मौके पर सदभावना समिति के प्रदेश अध्यक्ष नदीम रेहबर व शहर सम्भल के जिला समिति के संयोजक मुशीर खाँ, हकीम लुकमान सादिक, मोज्ज्म खाँ, चौधरी वसीम, कैलाश सिंह, गजराज सिंह, डॉ शाहवेज, मास्टर सफदर अल्वी, एस डी अली, भूरा अल्वी, आदि मौजूद रहे।
मानव विकास जन सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहम्मद नाजिम ने आने वाले मेहमानों का आभार व्यक्त किया व अभी से मिल जुलकर ईद मनाने की अपील की।
सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *