भाई के सहयोग से पति ने पत्नी का हसिया से काटा काटा था गला

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ओम सिटी कॉलोनी मे अनीता की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसके पति अनिल कुमार अपने भाई सचिन के साथ मिलकर की थी। सचिन ने उसे पकड़ा था जबकि पति अनिल ने हसिया से उसका गला रेत कर हत्या की थी। वारदात को लूट दिखाने के लिए दोनों ने मिलकर शव को बेड मे छिपाया था। पुलिस पति और देवर को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। उधर अनिता के भाई कृष्ण पाल ने पति अनिल कुमार, देवर सचिन, ससुर जमुना प्रसाद, सास व चचिया ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हाफिजगंज के कमुआ गांव निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर मे अनीता से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों अनिल के छोटे भाई सचिन के साथ कॉलोनी मे किराए के मकान मे रहने लगे थे। आरोप है कि फुफेरे भाई की साली अनीता से एक वर्ष पूर्व हुए प्रेम विवाह के बाद से ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। जबकि मृतका के भाई ने अपनी जमीन बेच कर विवाह मे 14 लाख रुपये खर्च किया था। जिनमें 10 लाख नकदी और 4 अन्य कार्यों में खर्च किया था। मृतका का पति उसे धमका कर कई बार हजारो रुपये भी ऐंठ चुका था और मांग पूरी न होने से खिन्न होकर ही ससुरालियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दिया। मृतका की मां कांती देवी ने बताया कि जब दोपहर को अनीता का फोन नही उठा तो उन्होने अपने दामाद अनिल को फोन भी किया लेकिन अनिल देखने तक नही पहुंचा जबकि वह रोजाना घर के चक्कर लगाता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बुधवार की देर रात शव का अंतिम संस्कार किया। उधर पूछताछ मे देवर और पति ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच मे पति की गतिविधि पर संदेह हो गया था। वही पुलिस को मिले सुरागों से पता चला कि अनीता शारीरिक रूप से काफी मजबूत थी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। घर मे बिखरा सामान और मुड़ा हुआ हंसिया बयां कर रहा है कि उसने आखिरी सांस तक हमलावरों से मुकाबला किया। घटनास्थल पर रखा सामान तितर-बितर था। शुरू मे पुलिस को यह दिखाने की कोशिश की गई कि बदमाश आए होंगे लेकिन घर का सारा सामान मिल गया तो यह आशंका खारिज हो गई। लेकिन इस बीच दरिंदों ने उसे आखिरकार मौत की नींद सुला दी। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच मे पति की भूमिका संदिग्ध है। पूछताछ मे कई अहम सुराग मिले है। गुरुवार तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *