बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे भाई के घर गए बुजुर्ग की मौत हो गई। उनके बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन उसमें मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के थाना इज्जतनगर मे कृष्णानगर रोड नंबर सात निवासी मुकेश ने बताया कि तीन दिन पहले उनके पिता विश्वनाथ (65) संजयनगर निवासी अपने भाई प्रेमनाथ उर्फ पप्पू के घर पर गए थे। शुक्रवार की शाम चाचा प्रेमनाथ उनके पिता का शव लेकर पहुंचे और जल्दी अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने मौत का कारण पूछा लेकिन चाचा ने कुछ नही बताया। इस पर उन्होंने हत्या का शक जताते हुए इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मगर पोस्टमार्टम मे विश्वनाथ की मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका। जिसके चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आई है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव