नवाबगंज, शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भाईदूज के चलते बाजार में ट्रैफिक बढ़ने से कस्बे मे बरखन मुख्य चौराहे पर कई घंटे तक जाम लगा रहा। इसकी वजह से वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी से जूझना पड़ा। पुलिस ने कई बार यातायात सुचारू करने का प्रयास किया लेकिन भीड़भाड़ के चलते जाम खुलने में देर लगी। त्योहार के कारण बाजार में लोग खरीदारी करने आ रहे है। वाहनों की आवाजाही बढ़ गई थी। संकरी सड़कों और अव्यवस्थित पार्किंग से जाम की स्थिति पैदा हो गई। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की है। वही शेरगढ़ के मुख्य बाजार और चौराहों पर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ के चलते जाम के हालात बने रहे। इससे लोगों को परेशानी हुई। अस्पताल बाईपास तिराहा, टांडा तिराहा, नगरिया कलां तिराहा, टंकी चौराहा, बाजार रोड, शेरगढ़-शाही मार्ग पर अधिक ट्रैफिक के चलते लोगों को जाम से जूझना पड़ा। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने मे पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। भाई दूज के चलते बाजार मे दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या पैदा हो गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, उप निरीक्षक ओगेंद्र कुमार, हिमांशु कैन, उपनिरीक्षक विनिता गोस्वामी ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। वही गोला 500 रुपये किलो के भाव पर बिका। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ दिखी। वहीं फतेहगंज पश्चिमी मे भी भाईदूज के चलते बाजार मे ट्रैफिक बढ़ने से जाम की स्थिति बनी रही सबसे अधिक जाम लोधीनगर चौराहा से पुलिस चौकी तक राहगीरों को निकलने मे दिक्कत का सामना करना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव
