भांजे की आवाज में फोन कर ठग ने ऐंठ लिए डेढ़ लाख रुपये

बरेली। शहर के थाना बारादरी क्षेत्र मे ठगों ने एक व्यक्ति के भांजे की आवाज मे फोन कर उनके खाते मे पांच लाख 90 हजार रुपये डालने का झांसा दिया। फिर मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये खाते मे डलवा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने तहरीर देकर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के बड़े गुरुद्वारे स्थित शरदाना कालोनी निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उनका भांजा कनाडा मे रहता है। आरोप है कि 9 जून को उनके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर एक फोन आया जो उनके भांजे की आवाज मे बात कर रहा था। इस दौरान उसने पांच लाख 90 हजार रुपये खाते मे डालने की बात कही। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर रुपये आने का एक मैसेज भी आया। इसी बीच उसके पास एक फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को बैंक कर्मी बताया। जिसने बैंक का सर्वर खराब होने की बात कहकर बताया कि इस समय वह रुपये नही निकाल सकते। इसी बीच ठग का फिर से फोन आया और अपने किसी मिलने वाले की मां की हार्ट का ऑपरेशन कराने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये डालने की बात कही। आरोप है कि जल्दबाजी मे उन्होंने डेढ़ लाख रुपये डाल दिए। लेकिन जब बाद मे भांजे से बात हुई तो उसने इस तरह की बातों से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *