भव्य जुलूस निकालकर मनाया पाम संडे, विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

बरेली। बरेली चर्चेज एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को पाम संडे (खजूर का इतवार) के उपलक्ष्य में ईसाई समाज के लोगों ने स्टेशन रोड स्थित सालवेशन आर्मी चर्च से मेथोडिस्ट चर्च तक जुलूस निकाला गया। समाज के लोगों ने विश्व शांति के प्रार्थना की। जुलूस में शहर के सभी चर्च के पादरी, सदस्य, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। सभी के हाथ में खजूर की डालियां थी। जुलूस कचहरी, चौकी चौराहा पहुंचा, जहां गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतरों को छोड़ा गया। तीसरे पड़ाव बिशप मंडल इंटर कालेज से जुलूस क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च में पहुंचा, जहां भक्ति गीत और बाइबिल का पाठ किया गया। बिशप इग्नेशियस ने विशेष संदेश देते हुए कहा कि यीशु शांति के राजकुमार थे। वह शांति लास और मानव जाति के उद्धार का मार्ग उनके बलिदान के कारण खुला। जुलूस इंचार्ज रेव्ह परमिन्दर मैसी ने बताया कि हमारा शरीर यरूशलेम है और हमारा दिल उसका मंदिर है। जुलूस के अंतिम चरण समाप्त होने के बाद यीशु के अनुयायियों को जलपान कराया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अनुशासन प्रभारी डोनाल्ड, संगीता मैसी, वीरा सिंह, प्रेमरोज एडमण्ड, डॉ. सलिल बलदेव, मुख्य वक्ता पादरी सुनील मसीह आदि उपस्थित रहे। वही आलोक नगर में इंटरडिपेंडेंट बैप्टिस्ट चर्च में रविवार को पॉम संडे की आराधना हर्षोल्लास से की गई। चर्च के सीनियर पास्टर रैव्ह डॉ. विलियम सैमुअल ने विजय दिवस पर विशेष संदेश दिया। यीशु की आराधना में युवाओं ने विशेष गीत-संगीत से प्रार्थनाएं की। प्रभारी पुरोहित विशाल अरपन सैमुअल ने चर्च की आराधना का संचालन किया। चर्च की टीम ने चर्च को खजूर की डालियों से सजाया। इंटरडिपेंडेंट बैप्टिस्ट चर्च के मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि बाइबिल की ऐसी मान्यता है कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने अपनी अंतिम यात्रा यरुशलेम के लिए की, जहां बहुत अधिक संख्या में उनके अनुयायियों ने उनका भव्य स्वागत किया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *