बरेली। भवाली मे हुए दर्दनाक हादसे मे इज्जतनगर के चावड़ गांव की सास-बहू और बहू की बहन की मौत के दूसरे दिन गांव का माहौल गमगीन रहा। भवाली मे पोस्टमार्टम के बाद शव देर रात बरेली लाया गया। शव देखते ही परिवार के लोग और रिश्तेदार बिलख पड़े। सुबह सास-बहू के शव का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि तीसरी युवती का शव लेकर घरवाले पीलीभीत चले गए। चावड़ गांव के राहुल पटेल का परिवार बीते गुरुवार को अपनी गाड़ी से कैंची धाम दर्शन करने जा रहा था। साथ में बहन-बहनोई और साली भी थी। सुबह भवाली में हुए हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए थे। मृतकों में राहुल की मां गंगा देवी, पत्नी बृजेश कुमारी, साली नैंसी गंगवार शामिल है। हादसे मे राहुल पटेल के साथ ही उसकी बहन ज्योति, बहनोई करन, छोटी बहन स्वाति और भतीजा ऋषि घायल हो गए है। भवाली मे हादसा होने की सूचना मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य उत्तराखंड रवाना हो गए थे। राहुल के भाई ओमेंद्र ने बताया कि वहां से गंभीर चार घायलों को बरेली लाकर आरके नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है। गाड़ी चला रहे राहुल के बहनोई करन की पसलियों मे चोट लगी है जबकि उसकी पत्नी ज्योति के घुटनों मे फ्रैक्चर हो गया है। राहत की बात यह है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।।
बरेली से कपिल यादव
