शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक जर्जर मकान अचानक ढह गया । शहादसे में मोहल्ले को लोग बाल बाल बच गए। बिजली के तारो पर मलवा गिरने से तार टूट गए और पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई में बच्चा बाबू वाली गली में विनीत वर्मा उर्फ लल्ली का काफी पुराना पुष्तैनी मकान है जो की ककईयां ईंट का बना हुए है । जबकि विनीत अपने परिवार के साथ कुछ दूरी पर स्थित दूसरे मकान में रहते है । उक्त मकान की हालत काफी जर्जर व खस्ता हाल थी । रविवार सुबह अचानक मकान का कुछ हिस्सा धीरे-धीरे गिरने लगा । मकान को गिरते देख मोहल्ले वालो की भीड़ लग गई। जब तक लोग मजार समझते, मकान भरभरा कर ढह गया। गनिमित रही की जिस समय यह हादसा हुआ है उस वक्त पूरा मकान खाली था । हादसे के वक्त इकट्टा मोहल्ले वाले व आस पड़ोस के लोग बाल-बाल बच गए । वहीं, मकान का मलवा बिजली के तारों पर गिरने बिजली के तार टूट कर सड़क पर गिर गए और पूरे मोहल्ले कि बिजली गुल हो गई। तत्काल मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली की सप्लाई को बंद करवाया। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने इस प्रकार के जर्जर भवनों को चिन्हित करते हुये भवन स्वमियो को जर्जर मकान गिरने हेतु नोटिस जारी किए थे। उसके बाद भी कई जर्जर मकान आज भी जिला प्रशासन की नजर से छूटे हुए है और किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा