भरतौल प्रधान से सीएम ने की बात, विकास को लेकर पूछे सुझाव

बरेली। राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी बिथरी चैनपुर ब्लॉक की मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल मे और अधिक विकास को लेकर गांव की प्रधान से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बातचीत कर सुझाव पूछे। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरतौल प्रधान प्रवेश कुमारी से वर्चुअल संवाद कर समूह से जुड़ी महिलाओं के कार्यों की जानकारी ली। प्रधान ने बताया कि वह गांव मे गेस्ट हाउस का निर्माण करवा रही है। प्रधान ने बताया कि उन्होंने विद्यालयों मे बच्चों की पढ़ाई के लिए क्लास मे स्मार्ट टीवी लगवाए है। इस पर मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश, हमारा देश विकसित हो। इसके लिए ग्राम प्रधानों ने सुझाव मांगे जा रहे है। कहा कि ग्राम पंचायत के नागरिकों, समहू की महिलाओं, पंचायत से जुड़े कर्मचारियों से बातचीत कर प्रदेश को विकसित करने के लिए सुझाव दे सकते है। मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा दुकान के बारे मे भी जानकारी ली। खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी शशांक सक्सेना, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिथरी चैनपुर शिखर गुप्ता, डीपीएम अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *