भमोरा, बरेली। बीस दिन पहले पत्नी और एक बेटी के साथ बिहार से थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सेंधा आये युवक ने मंगलवार की दोपहर पंखे से गमछे के सहारे लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सेंधा बाजार मे बिपलव बंगाली के मकान मे बीस दिन पहले पत्नी अनीता और किशोरी बेटी के साथ बरौनी बेगूसराय बिहार निवासी मुरारी कुमार पुत्र कुसुम सिंह ने कमरा किराए पर लिया था। यहां इफ्को मे संविदाकार के पास मजदूरी करने लगा। उसकी पत्नी अनीता ने बताया कि वह तीन दिन से मजदूरी करने नही गया। वह मजदूरी पर जाने को कहती तो मना कर देता। मंगलवार की दोपहर 12 बजे उसने पत्नी अनीता और बेटी रिमझिम को घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद बेटी और पत्नी ने आवाज देकर दरवाजा खोलने कहा किंतु दरवाजा नही खुला। मुरारी बरामदे मे लगे पंखे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव
