भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव घिलौरा मे एक व्यक्ति का शव उसके घर मे चारपाई पर मिला। युवक की पत्नी ने गांव के ही एक रिश्तेदार पर शराब पिलाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। व्यक्ति के गले में रस्सी और पैरों में चोट के निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव घिलौरा निवासी संजू कश्यप (47) पत्नी अशर्फी और बच्चों के साथ हरियाणा मे रहकर मजदूरी करते थे। वह होली पर परिवार के साथ गांव आए थे। कुछ रिश्तेदारियों में शादी और गेहूं की कटाई शुरू होने की वजह से वापस नही गए। अशर्फी ने बताया कि पड़ोस मे शादी थी। वह शनिवार की रात शादी वाले घर पर ही थी। रविवार की सुबह जब वह लौटकर आई तो देखा उनके पति चारपाई पर लेटे थे जब उन्हे उठाने की कोशिश की लेकिन नही उठे। चादर उठाकर देखा तो उनके पैरों पर कई जगह चोट के निशान थे और उनकी गर्दन पर रस्सी का निशान था। जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक के भाई सियाराम ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। अशर्फी ने बताया उसके गांव के ही एक रिश्तेदार को कुछ दिन पहले पुलिस ने डोडा के साथ गिरफ्तार किया था। रिश्तेदार मुखबिरी का शक उनके पति पर करता था। इस वजह से रंजिश मानता था। आरोप है कि शनिवार शाम ग्रामीणों से पता चला कि पति को उसने ही शराब पिलाई थी और आशंका है कि उसी ने हत्या की है।।
बरेली से कपिल यादव