भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे मंगलवार को थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाकर आमद न कराने वाले होमगार्ड दूसरे दिन ही मुकर गए और थाने मे आमद दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने एक-एक करके होमगार्डों की क्लास लगाई। बुधवार को होमगार्ड प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार के साथ 30 होमगार्ड थाने मे अपनी आमद कराने के लिए पहुंचे। जिन्हें थाना प्रभारी ने सामूहिक रूप से खड़ा किया। अपने ऊपर लगे अभद्रता के आरोप की शिकायत को खुले मे लाने के लिए सभी होमगार्डों से कहा कि उन्होंने किस-किस से वेलदारी कराई। फावड़ा चलवाया या ईट ढोने का काम कराया। उनके इस सवाल पर 27 होमगार्डों ने मना किया। होमगार्ड प्लाटून कमांडर के पशु-पक्षियों के नाम से बुलाने के लगाये आरोप पर थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें पता चल गया था कि प्लाटून कमांडर रुपये लेकर होमगार्ड की अपनी मन की ड्यूटी लगवाते थे। जब उन्होंने मना किया तो होमगार्ड प्लाटून कमांडर ने राजनीति शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने होमगार्ड पप्पू पर भी आरोप लगाए। होमगार्ड बालकराम को देखकर थाना प्रभारी ने कहा कि इसे उन्होंने आज पहली बार देखा है। ड्यूटी करने के बाद घर चला जाता है। थाना प्रभारी ने एक घंटे तक होमगार्डों से बात की और उन्होंने अपने ऊपर लगाये आरोप साफ कर दिए। उसके बाद सभी की थाने पर आमद कराई।।
बरेली से कपिल यादव