भमोरा पुलिस व एएनटीएफ ने 50 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर पकड़े, दो वांछित

भमोरा, बरेली। मंगलवार की रात भमोरा पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने पांच किलो अफीम के साथ दो तस्कर को आलमपुर जाफराबाद मे स्थित बमियाना तिराहे से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये) व 02 मोबाइल फोन व 2350 रुपये नकद बरामद किये गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार की रात नारकोटिक्स फोर्स को सूचना मिली कि बरेली-बदायूं हाईवे पर तस्कर अवैध तरीके से अफीम बेचने जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर टीम के उप निरीक्षक विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार टीम के साथ थाना भमोरा पहुंचे। सूचना के आधार पर भमोरा पुलिस व एएनटीएफ टीम ने आलमपुर जाफराबाद मे स्थित बमियाना तिराहे पर दिल्ली जाने को बस इंतजार कर रहे दो तस्कर ओमवीर पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सैनपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं व वीरेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम सल्लननगर थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उनके पास से 05 किलोग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये) व 02 मोबाइल फोन व 2350 रुपये नकद बरामद किये। पूछताछ मे बताया कि वीरेन्द्र, हुकुम सिंह निवासी ग्राम सैनपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं तथा महावीर पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सल्लननगर थाना बिनावर जनपद बदायूं अफीम की सप्लाई करने का काम करते है। महावीर तथा हुकुम सिंह स्थानीय किसानों व झारखण्ड से अफीम खरीदकर लाकर पकड़े गए तस्करों से दिल्ली तथा पंजाब में सप्लाई कराते है। दोनों तस्करो को महावीर तथा हुकुम सिंह ने बैगों मे अफीम के साथ की-पैड मोबाइल लाकर दिये थे। कहा था कि तुम दिल्ली चले जाओ, दिल्ली पहुंचकर फोन करना आगे कहां जाना है। हम बता देंगे। दोनों बरेली से दिल्ली की बस पकड़ने के लिए बरेली जाने को सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी पकड़े गए। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही दो तस्करों को वांछित किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *