भदोही- नई बाजार बाई पास स्थित भदोही गैस सर्विस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत उज्ज्वला दिवस ग्राम स्वराज अभियान कैम्प लगाय गया। जिसमे अंत्योदय राशन कार्ड धारको को फ्री गैस कनेक्शन व गैस सिलेंडर चूल्हे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल मौजूद रहे।
इस दौरान श्री जायसवाल ने अपने हाथों से सभी को मुफ्त गैस कनेक्शन सिलेंडर व चुल्हा आदि को दिया गया। उन्होने कहा कि गरीबों को धुंआ से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। यह योजना प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होने कहा कि इस योजना के लागू हो जाने के बाद न जाने कितने गरीब परिवार को धुंआ से मुक्ति मिल गई। उनके घरों में योजना के तहत गैस चूल्हा पहुंच गया। श्री जायसवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही। ताकि वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर खुशहाली भरे जीवन को जी सके। वही योजनाएं पात्रों के घर-घर में पहुंचे। यही सरकार की मंशा है। उन्होने कहा कि जो भी पात्र है उन्हे इस योजना का लाभ दिया जाए। कोई भी गरीब इससे वंचित न रहने पाए।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता रविन्द्र दूबे लालता सोनकर साबिर खां संजय यादव प्रभु सेठ राजेश जायसवाल सुजीत यादव रमेश चंद प्रजापति जावेद कुरैशी करुणाशंकर दुबे अरविन्द मौर्य हन्नान अंसारी इरशाद अंसारी गुड्डू राजेश मौर्या सुभाष चंद राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
भदोही गैस सर्विस में उज्जवला योजना के तहत वितरीत हुआ मुफ्त गैस कनेक्शन
