भदोही के लोहिया थे बाबू रामनरेश यादव : आरिफ सिद्दीकी

जंगीगंज / भदोही- समाजवादी पुऱोधा बाबू रामनरेश यादव को एमएलसी भवन जंगीगंज में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा कर खेराजे अक़ीदत पेश किया। श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि बाबू राम नरेश यादव सच्चे समाजवादी नेता। श्री सिद्दीकी ने कहा बाबू राम नरेश यादव लगभग तीन दशक पहले सोशलिस्ट नेताओं में गिने चुने नेता थे तब समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में बाबू पारसनाथ मौर्य और बाबू रामनरेश यादव नेताजी के साथ जुड़ने वालों में थे। ऐसे नेता के श्रद्धांजलि समारोह में आकर पुरानी बातों को याद करते हुए श्री सिद्दिकी ने कहा कि जिले में सभी समाजवादी साथी एक साथ बाबू रामनरेश यादव जी के आवास पर ही बैठते थे और उनसे सभी आशीर्वाद लेना चाहते थे आज हम सभी को बाबू रामनरेश यादव जी के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। बाबू राम नरेश यादव के श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य ने कहा कि बाबू रामनरेश मौर्य सच्चे समाजवादी थे। वे आजीवन समाजवादी पार्टी में रहकर यह साबित किया कि जो सिद्धांत वादी है वही समाजवादी है। श्री मौर्य ने कहा कि आज हम सभी को बाबू राम नरेश यादव के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए यही हम सभी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने आए हुए सभी बाबू राम नरेश यादव के शुभचिंतकों से आवाहन किया कि सभी समाजवादी एकजुट होकर रहे श्रद्धांजलि सभा का संचालन लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष लालू यादव ने किया। इस अवसर पर लोकगीत गायक मुल्लूर यादव, कमला शंकर महतो, जावेद खान मुन्ना, भूपेंद्र यादव, बुधिराम पाल, योगेश चौधरी, प्रदीप मौर्य, दीनानाथ यादव, जीलाजीत पाल, रमेश चंद यादव, बृजलाल मौर्य, कलेक्टर यादव, अजय यादव, लालचंद बिंद, मुख्तार हाश्मी, पूजन मौर्य, योगेंद्र यादव आदि प्रमुख रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *