भदोही की आधी आबादी को मिलेगी जल निकासी की समस्या से निजात : संजरी

भदोही – दो दशक से जल निकासी की समस्या से जूझ रही भदोही की आधी आबादी को आखिरकार वार्ड के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी के प्रयास से निजात मिलने के आसार उस उक्त नजर आई जब वार्ड में नाले की खुदाई शुरू की गई। श्री संजरी ने वर्षो से वार्ड 25 जमुन्द की जनता को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे आखिर एक दिन वो आ ही गया जब पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल से श्री संजरी ने वार्ड की समस्या से अवगत कराया तो श्री जायसवाल मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और समस्या से निजात दिलाने के लिए दिशा निर्देश दिया।वहीं सबसे बड़ी समस्या से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी का प्रयास आखिर रंग लाया और कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। इस संबंध मे वार्ड के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि नाले का निर्माण 12 लाख की लागत से किया जा रहा है जो मोहल्ला जमुन्द बाज़ार सलाबत खां में अमीर हसन के मकान से सुबुक्तगीन के अहाता से होते हुए नुरखानपुर की सीमा क्षेत्र तक किया जाएगा। श्री संजरी ने बताया कि इस नाले से हो कर गुजरने वाले पानी गोला मंडी कटरा बाज़ार राम सहायपुर अम्बर नीम बाज़ार सलावबत खां जमुन्द कजियाना कोट बड़ा पचभैया गोरियाना मलिकाना लगभग भदोही की आधी आबादी का पानी इसी नाले से हो कर गुजरता है। श्री संजरी ने कहा वर्षा ऋतु मे गरीबो के कच्चे मकान तथा जो मकान सड़क से ढाल की तरफ है उन मकानों में सीवर का पानी चला जाता था जिससे उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ता था। लेकिन अब उन समस्याओं से जल्द ही निजात मिल जाएगी। नाले के निर्माण से जहां समस्या खत्म हो जाएगी तो वहीं लोगो ने पालिकाध्यक्ष व सभासद के प्रयास व विकास के प्रति सोच को नमस्तक करते हुए खुशी का इजहार किया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *