शेरकोट /बिजनौर- धारदार हथियार से घातक हमला कर महिला को जख्मी कर दिया गया। 32 वर्षीय सुनीता उर्फ कमलजीत कौर बुरी तरह जख्मी हो गयी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम हरेवाली पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम हरेवला उर्फ भगाेता सुनीता उर्फ कमलजीत कोर पति शेर सिंह पर उसी के 2 साल पूर्व गोद उठाऐ भतीजे सोनू कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष ने नशे की हालत में अपनी चाची सुनिता उर्फ कमलजीत कौर पर धार-दार हथियार से हमला कर दिया हमला इतना घातक था कि देखने वालों की भी रूह कांप गई। यह घटना लगभग दिन में 12:00 बजे के समय गठित हुई आस-पास के ग्रामवासी एकत्रित हो गए और उन्हें भी काफी दुख हुआ जिसमें सुनीता उर्फ कमलजीत कौर बुरी तरह जख्मी हो गई आरोपी सोनू ने उसके एक हाथ की उंगली भी काट दी और गले पर धार-दार हथियार से हमला कर दिया वह बुरी तरह जख्मी हो गई पीड़िता महिला सुनीता उर्फ कमलजीत कौर की हालत नाजुक बनी हुई है और सोनू कुमार ने इस खूनी घटना को घटित कर स्वयं पुलिस चौकी पर जाकर अपने आप काे पुलिस के हवाले कर दिया जैसे ही हरेवली पुलिस चौकी इंचार्ज को पता चला तो वह अपने स्टॉप् संग घटनास्थल पर पहुंच गए और और साथी सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए वहां जाकर देखा तो महिला खूनी हालत में बहुत बुरी तरह जख्मी खूनी हालत में पड़ी हुई थी पुलिस ने उसको तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी धामपुर भिजवाया। उधर थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़िता के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि