भतीजे की हत्या कर फरार हुए हत्यारोपी चाचा को पुलिस ने 15 घन्टे में किया गिरफ्तार

सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे जमीन हथियाने के लिए शनिवार को शराब के नशे मे ईट से कूच कर भतीजे की हत्या कर फरार हुए हत्यारोपी कोपुलिस ने वारदात होने के 15 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए है। शनिवार को थाना सिरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम वेल भुजिया में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 24 बीघा जमीन के विवाद में तोता राम लोधी की ईट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक तोता राम लोधी और आरोपी फूलचंद्र के बीच जमीन को नाम कराने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपना आपा खो दिया। आरोपी ने पास में ही पड़ी ईंट से तोताराम के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे मौके पर ही तोताराम की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिससे पूरे गांव मे दहशत और तनाव का माहौल फैल गया। हत्या की सूचना मिलते ही थाना सिरौली प्रभारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साक्ष्य जुटाए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। पुलिस ने मुखबिरों के जाल और तकनीकी सर्विलांस की मदद से तलाशी अभियान चलाया। उसमे सफलता भी मिल गई। वारदात के 15 घंटे बीतने से पहले ही हत्यारोपी फूलचंद्र को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काले भोज तिराहे से फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया आरोपी की निशानदेही पर वेलभोजी से चकरपुर गही मार्ग पर अपने खून के कपड़े झाड़ियों से बरामद कराएं। पुलिस कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल निशांत चौधरी, कांस्टेबल मनीष चौधरी मौजूद आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *