*भजन गायक आशीष जौहरी ने भजनों द्वारा बांधा समां
बरेली – रामपुर रोड , टोल प्लाजा के निकट उत्तर भारत के प्रथम एवं एकमात्र आधुनिक एकल भगवान श्री चित्रगुप्त जी मंदिर के 13वें स्थापना दिवस का मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा जी ने श्री चित्रगुप्त धाम से लेकर बाहर रोड तक की सड़क के निर्माण हेतु भी आश्वासन दिया । श्री चित्रगुप्त धाम के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर बरेली शहर विधायक व राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना की। श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक सचिव डॉ शिव कुमार ने भारी बारिश के बाबजूद उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। 13वां स्थापना दिवस पूजा, हवन, नव स्थापित विग्रह का अनावरण, महा आरती व भोग व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया इसमें अन्य शहरों से आए कलाकारों के साथ साथ बरेली के श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी के भजन गायक आशीष जौहरी ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का गुणगान कर समा बांध दिया । श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक सचिव डॉ शिव कुमार ने भजन गायक आशीष जौहरी को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी की मूर्ति भी यहां से मात्र 200/- की सहयोग राशि प्रदान कर प्राप्त की गयी। 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनिल कुमार एडवोकेट, डॉ शिव कुमार बरतरिया, मनोज सक्सेना (अलीगढ), सूनील गोयल (मेरठ), रॉय बहादुर, शोभित सक्सेना (रामपुर), ललित सक्सेना (किच्छा), संजय सक्सेना, वर्निता जौहरी, गोपाल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।