राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर के रण क्षेत्र बाखासर में सूखा बंदरगाह को गुजरात के समुद्री पानी को नहर के जरिए जोड़ने की योजना है जिसे हमारे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने कार्यकाल में बड़ी सौगात देगें। राजस्थान में यह पहला सूखा बंदरगाह होगा। राज्य सरकार यहां स्पेशल इकोनामिक जोन बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। बाड़मेर में तेल और गैस के बड़े भंडार को देखते हुए केन्द्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार इस पूरे क्षेत्र को ही औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी में है।
विधायक मेघवाल ने कहा कि 1998 में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने बाखासर खार रण के क्षेत्र से अरब सागर तक का सर्वे कर सूखा बंदरगाह विकसित करने के लिये खाका तैयार किया था।बाड़मेर में तेल-गैस-कोयला- खनिज पदार्थ के अथाह भण्डार है। प्रतिदिन राज्य को करीब दस पन्द्रह करोड़ का राजस्व तो केवल तेल से ही मिल रहा है।सूखा बंदरगाह के जरिए बाड़मेर गुजरात, अरब होते हुए सीधा इराजयल तक जुडऩे पर राज्य के लिए आयात-निर्यात का यह बड़ा केन्द्र होगा।
स्मरण रहे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशों के बाद प्रस्तावित बंदरगाह को लेकर गुजरात के मुंदडा पोर्ट से लेकर बाड़मेर तक हवाई सर्वे भी किया जा चुका था। गुजरात के मुंदड़ा में अडाणी की ओर से निजी बंदरगाह बना रखा है। वहां समुद्र से एक नहर बाड़मेर के बाखासर रण क्षेत्र में लाई जाएगी। कंपनी की ओर से कराए गए सर्वे के मुताबिक करीब 150 किमी. लंबी नहर बनाने की आवश्यकता रहेगी। नहर को 20 मीटर गहरा खोदा जाएगा ताकि समुद्र के पानी में जहाज आसानी से चलाया जा सके।
साथ ही चौहटन विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक वर्ष के हुए विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया । रविवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम जी कुमावत एक दिवसीय बाड़मेर दौरे पर रहे इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में चौहटन विधानसभा के विकास कार्यों की पुस्तक विकास यात्रा का विमोचन किया। विमोचन के बाद चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस विकास यात्रा पुस्तक में चौहटन विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक साल में हुए अलग अलग विकास कार्यो का उल्लेख किया गया है । विधायक मेघवाल ने बताया भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में चौहटन सहित बाड़मेर जिले को ऐतिहासिक सौगातें मिली है।
मेघवाल ने बताया कि चौहटन में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना से 438 गांवों को मीठा पानी पहुँचाने के लिए 1835 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए और बिजली में कितनोरिया में 220 केवी जीएसएस का कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही बाछड़ाऊ व पनोरिया में 132 केवी के जीएसएस का कार्य भी प्रगति पर है और बताया कि वितीय वर्ष 2025-26 बजट में चौहटन क्षेत्र में तारातरा मठ व मुकने का तला में 33 केवी व बावड़ी में 132 केवी जीएसएस की घोषणा हुई है इसका भी काम धरातल पर शीघ्र ही प्रारम्भ होगा। इसके साथ विधायक मेघवाल ने चौहटन में जिला अस्पताल, चौहटन ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने, चौहटन में पी जी कॉलेज, ए डी जे कोर्ट , सेड़वा में कृषि उपज मंडी सहित अनेक सौगातों का जिक्र किया साथ ही विधायक मेघवाल ने कहा कि इस वितीय वर्ष में चौहटन विधानसभा में चौहटन उपखण्ड मुख्यायल पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय व धनाऊ में ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय की घोषणा हुई है यह क्षेत्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है जिससे आमजन को बिजली व पानी की समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा । पुस्तक के विमोचन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई बाड़मेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दीपक कड़वासरा धनसिंह मौसेरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण