भजनलाल शर्मा का जताया आभार, विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को मिले नये आयाम : रविन्द्र सिंह भाटी

राजस्थान/बाड़मेर- शिव विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई अनेक प्रशासनिक स्वीकृतियों पर विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन स्वीकृतियों ने शिव क्षेत्र के विकास की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत की है, जिससे बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा, पेयजल संकट का दीर्घकालिक समाधान मिलेगा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में ठोस सुधार देखने को मिलेंगे।

विधायक भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जिस दूरदृष्टि और संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिए जा रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न केवल शिव विधानसभा की आवश्यकताओं को गंभीरता से समझा है, बल्कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं, जिससे जनता का विश्वास सरकार के प्रति और सशक्त हुआ है।

विधायक भाटी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) योजना के अंतर्गत शिव विधानसभा क्षेत्र के जल संकटग्रस्त इलाकों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ₹368.76 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने कहा कि यह राशि उन गांवों और ढाणियों के लिए जीवनरेखा साबित होगी जहाँ गर्मी के दिनों में पेयजल की भारी कमी महसूस की जाती है। इस स्वीकृति से न केवल जलापूर्ति प्रणाली में सुधार होगा, बल्कि भूमिगत जल स्रोतों के दोहन को भी नियंत्रित कर पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही विधायक भाटी ने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए ₹268 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर भी राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सड़क नेटवर्क किसी भी क्षेत्र की प्रगति की रीढ़ होता है। इस राशि से ग्रामीण मार्गों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं नई सड़कों के निर्माण से आमजन को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। वहीं, मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिव क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में विकास कार्यों के लिए ₹1231.5 लाखो रुपये की स्वीकृति को लेकर भी विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बच्चों के लिए शिक्षा और पोषण के वातावरण में व्यापक सुधार होगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों का सशक्तिकरण बाल विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, वहीं विद्यालयों में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण से शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

विधायक भाटी ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से जल, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की चुनौतियों से जूझ रहा था, और इन स्वीकृतियों के माध्यम से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय आरंभ होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जितने भी क्षेत्र अभी विकास की मुख्यधारा से वंचित हैं, उन्हें चिह्नित कर शीघ्रता से कार्य आरंभ करने के लिए वह प्रयासरत है साथ ही जनता की आवश्यकताओं का आकलन कर विकास योजनाएँ वास्तविक ज़रूरतों के अनुरूप लागू करने की ओर काम कर रहे है। अंत में विधायक भाटी ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इन परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे, ताकि इनका लाभ प्रत्येक ग्राम, ढाणी और परिवार तक पहुंचे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिव विधानसभा क्षेत्र शीघ्र ही राजस्थान में विकास का आदर्श मॉडल बनकर उभरेगा।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *