भगवान श्रीराम के जीवन से धर्म, नीति और आचरण का दिया संदेश

बरेली। शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान स्वामी डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों के माध्यम से धर्म, नीति और आचरण का गूढ़ संदेश दिया। गुरुवार को कथा में उन्होंने कहा कि जब-जब समाज मे अधर्म, अन्याय और नैतिक पतन बढ़ता है, तब-तब भक्तों की रक्षा और धर्म की पुनर्स्थापना के लिए ईश्वर अवतार लेते है। भगवान श्रीराम का जीवन इसी सत्य का जीवंत उदाहरण है। कथा मे मुख्य यजमान मोहित सिंह, प्रिया वर्मा के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित व उनकी पत्नी सीमा हरित ने व्यासपीठ का पूजन कर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, चंद्रकांत त्रिपाठी, उ.प्र. महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डे, पूर्व रोटरी गवर्नर पीपी सिंह, आर्ट एरेना के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल, खंडेलवाल कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरधर गोपाल खंडेलवाल, रोटरी क्लब ऑफ बरेली न्यू नॉर्थ के अध्यक्ष जेआर गुप्ता, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मालती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *