पूँछ (झांसी) भगवान परशुराम जयंती का आयोजन स्थानीय संकट मोचन मंदिर दालान वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में किया गयाl जिसकी अध्यक्षता पंडित सतीश चंद्र भारद्वाज ने कीl जिसमें वक्ताओं ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर अपने विचारों में कहा कि समाज जागरूकता के साथ कार्यक्रम को बृहद रूप दिए जाने की बात कहींl साथ ही समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए भगवान परशुराम ने संकल्प लिया थाl उन्होंने अपनी शक्ति का सदुपयोग किया हैl जिसका हम सब को अनुसरण के साथ सम्मान का ध्यान रखना भी अति आवश्यक हैl आज हम सभी ब्राह्मण समाज को अपने नियम संयम तथा संस्कारों में परिवर्तन की विशेष आवश्यकता हैl जिससे आने वाली पीढ़ी अपने भविष्य को अच्छा ब उज्जवल बनाने पर विशेष बल दियाl आपसी भाईचारा तथा भगवान परशुराम के पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया गयाl वक्ताओं में सुरेश चंद्र शुक्ला पंडित रूप राम तिवारी, अंबिका प्रसाद तिवारी, गोविंद नारायण भारद्वाज, रामसहाय दुबे, सीताराम तिवारी, मुन्ना भारद्वाज, राम कुमार भारद्वाज, अजय शुक्ला, प्रेमचंद, राहुल भारद्वाज, विजय दीक्षित, पिंटू दुबे, राम मोहन सिरोठिया, सत्यम, आशु पालीवाल, अमित भारद्वाज, अविनाश, राहुल, परशुराम, राम कुमार पाठक, चंद्र प्रकाश पाठक, राजेश नगायच, छोटे महाराज आदि ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय शुक्ला ने किया।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू