राजस्थान/बाड़मेर- पश्चिमी राजस्थान की शक्ति पीठ सीमा प्रहरी भगवती विरात्रा माता के प्रसिद्ध मेले का वैदिक मंत्रोच्चार से विधायक चौहटन आदुराम मेघवाल, एसडीएम चौहटन बद्रीनारायण विश्नोई और महंत जगदीशपुरी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ, जो कि रविवार सात सितंबर तक चलेगा ।
विरात्रा माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह ढोक ने बताया कि मेला शुक्रवार से रविवार तक चलेगा। इस अवसर पर चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने कहा कि भगवती विरात्रा अन्नपूर्णा देवी है और शक्ति स्वरूपा है। इनकी पूजा,अनुष्ठान और ध्यान से मानसिक चित्तवृत्तियों की शुद्धि होती है। विधायक मेघवाल ने यज्ञनारायण भगवान् को आहुति दी और क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना की ।उन्होंने विरात्रा माता मेले के पोस्टर का विमोचन किया और निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया ।
चौहटन मेले में भोजनशाला,पेयजल, बिजली, यातायात व्यवस्था,यात्रियों के ठहराव, चिकित्सा सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया और मेला प्रबंधन समिति को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महंत जगदीशपुरी और एसडीएम चौहटन ने भोजनशाला का भी उद्घाटन किया । इस अवसर पर नरेश विरट, जेठमालसिंह, हिंगोलसिंह, उदयभानुसिंह सहित पुलिस प्रशासन के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
– राजस्थान से राजूचारण