बरेली – फतेहगंज पश्चिमी नगर क्षेत्र में आज गणेश भगवान की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई गणेश चतुर्थी पर स्थापित गणेश प्रतिमा का लगातार 5 दिन पूजन के बाद समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने को राम गंगा पर ले जाने से पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये शोभायात्रा निकाली गई भगवान गणेश की प्रतिमा की इस यात्रा में लोगों ने रंग-गुलाल पर आतिशबाजी यात्रा में शामिल रही भक्त डीजे पर बजते भक्ति संगीत पर नाचते झूमते नजर आए। भगवान गणेश के जयकारे गूंजते रहे। कार्यक्रम बनाया बड़ी संख्या में शोभायात्रा में आयोजक दिलीप मराठा, सुधीर पोरवाल, प्रशांत मराठा, अनु रस्तोगी, मुकेश शर्मा, मन्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा नेता संजय चौहान ,सुबोध पोरवाल सौरभ गुप्ता,सूचित अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार,संजीव सिंह,विक्रम परमार,रजत वर्मा, चक्रवीर सिंह चौहान, राजू कश्यप, मुदित प्रताप,पंकज शर्मा,सहित तमाम प्रमुख लोग भी यात्रा में साथ रहे। बाद में देर शाम गांव मीरापुर के निकट गंगा जी में नाव पर ले जाकर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाये गंगा जी पर आरती कर गणेश भगवान से फिर से आने की मंगला कामना की गई।यात्रा में थाना प्रभारी शिवदीन बर्मा चौकी प्रभारी अवधेश मिश्रा, एसआई प्रदीप कुमार,अपनी टीम सहित शोभा यात्रा के साथ रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक