आजमगढ़ – पवित्र श्रावण मास में भंवरनाथ मंदिर के सामने भव्य भंडारे का आयोजन समाजसेवी आशीष राय सोनू द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद चख रहे है। इसी क्रम में बुधवार को शिव भंडारा आयोजक समाजसेवी आशीष राय सोनू के प्रतिनिधि द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए प्रतिनिधि प्रवीण जायसवाल ने कहा कि समाजसेवी आशीष राय सोनू द्वारा यह भंडारे का आयोजन किया गया है। उनकी मंशा है कि भंडारे का अधिकाधिक लाभ जरूरतमंद, उठाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो सके। प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि आयोजक आशीष राय शुरू से ही समाज की सेवा करते चले आये है इसी को और व्यापक करने के लिए श्रावण मास में भंवरनाथ मंदिर पर भंडारा आयोजन किया गया। जिसमे दोपहर और रात्रि तक भंडारे का प्रबंध किया गया। भंडारे का समापन रक्षाबंधन (पूर्णिमा) को मंत्रोच्चारण व पूर्णाहुति के साथ होगा। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आगामी समय में संस्थान द्वारा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जायेगा। जिसमे 1100 निर्धन गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह की योजना तैयार किया जा रहा है। जो अपने में आजमगढ़ की गरीब जनता के लिए ऐतिहासिक होगा। इसके साथ ही गरीब परिवार के किसी भी सदस्य के निधन होने पर उनके परिवार को लकड़ी आदि की व्यवस्था दी जायेगी। यही नहीं, आजमगढ़ में गरीबों की सेवा के लिए एक हेल्पलाइन सेवा भी जारी किया जायेगा ताकि हर गरीबों का कल्याण हो सके। श्री जायसवाल ने कहा कि समाजसेवी आशीष राय जिस तरह से गरीबों के लिए कृत संकल्पित है वह सराहनीय है। अंत में पिता श्रीनिवास और मां श्यामबाला राय ने कहा कि हमने अपने बच्चों को समाजसेवा की सीख दी है, ताकि जरूरतमंद का कल्याण हो सके। उन्होंने सभी से अपील किया कि रक्षाबंधन को भंडारे का समापन होगा जिसमे पहुंचकर भंडारे का सफल बनाये। इस अवसर पर श्रीमती सुराती राय बालिका इंटर कालेज रानी की सराय के प्रबंधक आंशुमान राय, विपिन पांडेय आदि संस्था परिवार के अलावा अनिल सिंह, मेटा सिंह, आंनद चौरसिया, माधुरी गुप्ता सहित भारी संख्या में शामिल रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़