भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन, पत्रकार सम्मानित

झांसी: शांति कुंज कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताहभर से चल रहे धार्मिक आयोजन का गुरुवार को विशाल भंडारे के बाद समापन हो गया।

महानगर के खाती बाबा क्षेत्र की शांति कुंज कॉलोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में लगातार सात दिन संगीतमय कथा वाचक कुं. सुमन सरकार ने धार्मिक, पौराणिक और शिक्षाप्रद कथाएं सुनाकर सभी को पाप और पुण्य में अंतर समझाया और भगवान के प्रति सच्ची लगन लगाने मजबूर व्यक्ति की मदद करने का संदेश दिया। इस अवसर पर परीक्षत का उदाहरण देते हुए कहा मौत से कभी भयभीत न हो मृत्यु शाश्वत सत्य है जब तक इस संसार में रहो दान पुण्य करते रहो यही तुम्हारे साथ जाएगा। क्योंकि हमें मानव योनि जो सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है बड़ी ही तपस्या के बाद मिली है। अंतिम दिन श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का बड़े ही मार्मिक ढंग से वर्णन कर कथा को विराम दे दिया।

संगीतमय भागवत कथा के समापन अवसर पर गुरुवार को यज्ञ, हवन का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने आहुति दी। इस अवसर पर भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कियाl

पत्रकारों को किया सम्मानित

श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर कथावाचक कुं. सुमन सरकार ने पत्रकारों को तोलिया व श्रीफल भेंट कर सम्मानित कियाl सम्मानित होने वाले पत्रकार सुंदर श्रीवास, विकास विश्वकर्मा, अभिषेक तिवारी, उदयनारायण कुशवाहा आदि रहेl पत्रकारों ने कुं. सुमन सरकार के पैर छूकर आशीर्वाद ग्रहण कियाl
इस मौके पर मुख्य यजमान श्रीमती सोनी- रामकृष्ण यादव, सूबेदार यादव, रमाकांत यादव, उमाकांत यादव, मनोज यादव, अरविंद यादव अश्वनी यादव आदि उपस्थित रहेl
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *