बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर स्थित त्रिवटीनाथ मंदिर में भंडारा खाकर लौट रहीं युवतियों को कुछ युवकों और महिलाओं ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। पीड़ितों ने इसका वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की तो थाना प्रेमनगर में सात नामजद समेत 17 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बसंत टॉकीज के पीछे बिहारी बस्ती में रहने वाली प्राची सक्सेना ने पुलिस को बताया कि 22 अक्तूबर की दोपहर करीब दो बजे वह, काजल शाह, संजना, अपनी मौसी और उनके बच्चों के साथ त्रिवटीनाथ मंदिर में भंडारा खाने गई थी। वहां से लौटते समय मोहल्ले के लड़कों से विवाद हो गया। इस पर आरोपी दीपक, भोमा, सन्नी, सुमित, अंजलि, पार्वती और नेहा सहित करीब 10 अज्ञात ने उन लोगों को घेरकर मारपीट की। आरोपियों ने उनके बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और लात-घूंसों से हमला किया। काजल को बाएं हाथ, गर्दन और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके साथ मौजूद अन्य महिलाओं को भी घायल किया गया। इस घटना के उन लोगों ने वीडियो भी बना लिए, लेकिन जब थाने में शिकायत करने गईं तो कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उन लोगों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत भेजी तो थाना प्रेमनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव
