पूर्णिया/बिहार- पूर्णिया में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कन्ट्रोल करने के लिए SP ने जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ अधीक्षक कार्यालय में बैठक की और इसमें सख्त हिदायत दी हैं कि किसी भी तरह हो रही घटना पर निंयत्रण करे।
SP ने सभी थानाध्यक्ष को क्राइम कंट्रोल की चेतावनी दी है। बैठक में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने जिला के सभी पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण का गुण बताये और कई बिन्दुओं पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया। एसपी ने जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देकर दूसरे जिला में भाग जाने वाले और अन्य जिला के अपराधियों की निगरानी के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। एसपी ने जिला के सीमावर्ती थाना बायसी, मुफस्सिल, रघुवंशनगर ओपी, मीरगंज, टीकापट्टी, जानकीनगर एवं सरसी थाना क्षेत्र सीमा पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया और कहा गया कि जो भी अपराधी क्राइम करने के बाद जमानत पर रिहा है इनकी लिस्ट तैयार कर सख्ती से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे । सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करने और वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार