मझौलिया/बिहार- शनिवार के दिन मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में हरे राम,हरे कृष्ण, कृष्ण ,कृष्ण हरे हरे के धुन से वातावरण भक्तिमय रहा। मंदिर को राजेश शर्मा के द्वारा सजाया गया था। जिसमे कलाकारों द्वारा अष्टयाम स्थल पर द्रोपदी चीरहरण, राम द्वारा धनुष तोड़ने की नाटक,नृत्य एवं हास्य कला प्रस्तुत किया गया । जहाँ सर्द्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। ग्रामीणों की उलेखनीय सहयोग रहा । इस दौरान अष्टयाम का समापन शिवराज पुर के मुकेश रंगीला के टीम ने किया जिसमें गायक तूफान लाल के गायन से सर्द्धालुओ की तालियों की गड़गड़ाहट होती रही । इस दौरान काफी भीड़ देखने को मिली जिसमे बच्चे, बूढ़े ,युवा तथा ग्रामीण शामिल रहे । वही इस अवसर पर भंडरा का आयोजन किया गया था । पूजा हवन के पश्चात प्रसाद वितरण कर समापन किया गया । इस मौके पर ग्रामीणों का उलेखनीय सहयोग रहा।इस मौके पर जवाहर लाल प्रसाद,भिखारी यादव,रामध्यान महतो,पहवारी साह,पहलाद महतो,दीनानाथ साह,योगी महतो,रामायण महतो, अमरेंद्र राम, अमेंरिका शर्मा, बशिष्ठ तिवारी,राजदेव कुशवाहा, विद्यानंद शर्मा, हिमांचल कुमार,सरोज कुमार, बलजोर बाबा,सत्रुहन कुशवाहा, राजा कुमार साह,रंजन कुमार, सुधाकर कुमार, मुरारी मिश्रा,राजिंद्र शर्मा,भुसन राम आदि उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट