लखीमपुर-ग्राम दुबहा लखीमपुर खीरी बड़े हर्ष के साथ इस वर्ष भी तिलक सामूहिक सुन्दरकाण्ड समिति व तिलक सेना दुबहा व तिलक शाखा दुबहा के प्रयासों से बड़े उत्साहपूर्वक रामनवमी शोभायात्रा का सकुशल समापन हुआ! ग्राम दुबहा के सभी लोग तिलकशाखा दुबहा के मुख्यशिक्षक श्री शिवकुमार जी और अन्य स्वयंसेवकों के बहुत आभारी हैं व इनके साथ साथ सुन्दरकाण्ड समिति के श्री देवतादीन जी,श्री पूरनलाल जी,श्री रामकुमार जी,श्री प्रेमसागर जी एवं श्री संकट हरण नाथ महादेव मंदिर के मुख्य संरक्षक श्री छोटेलाल गुप्ता जी व सदस्य श्री हरद्वारीलाल जी व श्री अवधेस गुप्ता जी के परम आभारी हैं कि उन्होने इस पवित्र कार्यक्रम में अथक योगदान दिया और हमारी तिलक सेना के सभी सदस्यों का मुख्य रूप से दुर्गेश जी,लवकुश जी,लक्ष्मीनारायण जी, रामनिवास जी, नितेश जी,रामकिशोर जी,उत्तम जी,रमाशंकर जी,गुड्डू जी आदि के बहुत बहुत आभारी हैं और कार्यक्रम प्रभारी श्री उमेश जी व ग्राम के सभी भद्रजनों का तिलक सेना आभार प्रकट करती है कि उनके एक एक पैसे की बचत से यह भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ प्रमुख तिलक सेना उदय महराज.
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट