सीतापुर- तहसील क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे ज्येष्ठ मंगल के आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे की धूम रही।जगह जगह पर भीषण गर्मी की तपती धूप मे भी हनुमान भक्तो रेउसा मे क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी की पत्नी अंजू तिवारी द्वारा आयोजन किया गया व जेलर कमल किशोर मिश्र,अरविंद लोधी,चंद्र प्रकाश मिश्र, लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी,सोनू पांडेय सभी लोगों द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर रेउसा में बड़े पैमाने पर हनुमान जी का विशाल भंडारा आयोजित किया जिसमें भक्तो की अपार भीड़ जुटी जगह जगह आयोजित हुए भंडारे से पूरा क्षेत्र हनुमान मय हो गया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा आयोजित भंडारे मे कड़ी चावल, कमल किशोर मिश्रा द्वारा पूड़ी सब्जी अरविंद लोधी छोला पूड़ी छोला चावल,पूड़ी सब्जी,व ठंडा शर्बत का वितरण किया गया।सुबह से क्षेत्रीय भक्तो की भंडारे मे भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।भंडारे को सफल बनाने में ऐसे भंडारे में सैकड़ों कार्यकर्ता पूरी सब्जी कढ़ी चावल पूरी छोला प्रसाद वितरण करते हुए राकेश मिश्रा महेश मिश्रा मिथलेश त्रिवेदी विजय राजपूत हरेराम राजपूत विपिन मिश्रा प्रमोद पांडे राजकुमार मिश्रा सरीला सेठ ओम प्रकाश मिश्रा विधायक प्रतिनिधि रामेंद्र शुक्ला राजन रामस्वरूप भार्गव और सैकड़ों कार्यकर्ता प्रसाद वितरण में मौजूद रहे
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो