बड़े पैमाने पर हथियार बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

आज़मगढ़- सिधारी थाना व एंटी एक्सटॉर्शन टीम ने एक बड़े पैमाने पर हथियार बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है जिनके पास से 23 की संख्या में तैयार असलहा, 12 कारतूस, 13 नाल समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ है। एसपी आजमगढ़ ने खुलासा कर बताया कि मुखबिर की अवैध असलहा के कारोबार की सूचना पर पुलिस ने सम्मोपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप नदी के किनारे छापेमारी की थी इस दौरान हड़कंप मच गया। पुलिस पर फायर कर दो बदमाश नदी में कूद कर भागने में सफल रहे जबकि 3 बदमाश हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम दिया जाएगा। आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी जगह बदल बदलकर नदी के किनारे असलहे के फैक्ट्री डालकर आर्डर पर असलहे बनाकर उच्चे दामो पर बेचना है। चुनाव को देखते हुये भारी मात्रा में तैयारी कर इकठ्ठा किया जा रहा था। 10 वर्षों से असलहे की फैक्ट्री बैठाकर असलहे बेचने का कार्य करते थे। आरोपी पहले भी इसी कारोबार में कई बार जेल जा चुके हैं। पकड़े गए 3 युवको ने बताया कि वो 10 वर्षो से ये कार्य कर रहे है और एक हथियार एक दिन बन जाता है जिसकी लागत 400 से 500 रुपये आती है और 2500 से 3000 में बिक जाता है यही मोटी कमाई इनको इस धंधे की ओर आकर्षित करती है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *